एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।
एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।

मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
कलबुर्गी.
एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की तरह मुझे ऐसे गाली दी, वैसे गाली दी कहकर रोते हुए नहीं बैठ सकता। नीची जाति के होने के कारण वे अनुकंपा हासिल करने की तलाश में रहते हैं। मेरी श्रेणीबद्ध व्यवस्था में सबसे निचली जाति है। सभी मेरे कंधों पर खड़े होते हैं। मोदी से पूछा कि तो बताइए मुझे कितना रोना चाहिए था।
शहर में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए खरगे ने कहा कि अगर कोई मुझे गाली देता है, तो मैं पूरे दिन बैठकर रोता नहीं हूं। हिम्मत (साहस) के साथ इसका सामना करता हूं।
बजरंग दल पर प्रतिबंध को लेकर भाजपा की आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खरगे ने कहा कि घोषणापत्र कांग्रेस के दिग्गजों ने तैयार किया है। इस मुद्दे पर भाजपा जानबूझकर विवाद पैदा कर रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव प्रचार में कहते हैं कि उनका अपमान किया गया है। उन्होंने और उनकी पार्टी ने सोनिया गांधी को इटली की महिला बताया। राहुल गांधी का लगातार अपमान किया है। हमने राजनीतिक तौर पर ही इस मुद्दे का सामना किया है।
सत्ता में आते ही घोषणापत्र को पूरा करेंगे
पत्रकारों ने पूछा कि क्या कांग्रेस का घोषणापत्र को पूरा करना संभव है, इस पर खरगे ने कहा कि जब हमारी सरकार सत्ता में थी, तो हमने 165 घोषणाओं में से 158 को पूरा किया है। हमने अभी भी पूरी की जाने वाली घोषणा की है। सत्ता में आने के बाद पहली मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक में घोषणापत्र के बिंदुओं को लागू करने के आदेश जारी किए जाएंगे।
चुनाव प्रचार का हिसाब दें
अपनी आलोचना का हिसाब रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस उम्मीदवारों को हराने के लिए कितनी बार प्रचार के लिए आकर गए हैं क्या इसका हिसाब देंगे। वे हमें निशाना बनाकर बार बार प्रचार के लिए आ रहे हैं। हमें उनके आने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है।
खरगे ने कहा कि जब मैं केंद्रीय मंत्री था, मैंने कल्याण कर्नाटक के लिए रेलवे, ईएसआई अस्पताल और कॉलेज, ट्रेन बोगी निर्माण इकाई, वाडी-गदग रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 2000 करोड़ रुपए आवंटित किए थे। मैंने राज्य का मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बने बिना इतना काम किया है। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने इस भाग के लिए क्या किया है।
लोग क्यों नहीं पूछ रहे हैं?
उन्होंने कहा कि अगर हम पेट्रोल और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर भी बढ़ाते, तो भी लोग सडक़ों पर निकल आते थे। अब गैस की कीमत 1200 रुपए है, पेट्रोल की कीमत 102 रुपए है, डीजल की कीमत 89 रुपए है इसके बावजूद लोग सवाल क्यों नहीं कर रहे हैं।
एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव श्रीधर बाबु, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगदेव गुत्तेदार, नेता राजगोपाल रेड्डी, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक सुखजोत सिंह आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *