2 नवंबर से पहले अदालत में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश
बेंगलूरु . जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने लोकायुक्त को पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा, उनके पुत्र बीवाई विजयेंद्र तथा सहकारिता मंत्री एसटी सोमशेखर के खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाने संबंधी शिकायत की जांच के निर्देश दिए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर रामलिंगम कंस्ट्रक्शन नामक भवन निर्माण कंपनियों के ठेकेदारों से 12 करोड़ रुपए की रिश्वत लेकर ठेके बांटे और बेंगलूरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) तथा सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है। विशेष जनप्रतिनिधि अदालत में याचिका दायर की गई थी। याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश बी.जयंतकुमार ने लोकायुक्त को आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की पूरी जांच कर 2 नवंबर से पहले अदालत में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
अदालत के इस निर्देश के कारण बीएस येडियूरप्पा, बीवाई विजयेंद्र, एसटी सोमशेखर, चंद्रकांत रामलिंगम, संजय, डॉ जेसी प्रकाश, विरुपाक्षप्पा, के. रवि तथा शशिधर मरडी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी। अदालत के निर्देश के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना भी है।