लोगों ने ली राहत की सांस
शिवमोग्गा. शहर के रेलवे स्टेशन की पार्किंग के पास संदिग्ध हालत में रखे दो लोहे के बक्सों में पुराना बेकार सामान और सफेद पाउडर मिला है। इससे रविवार की सुबह से ही इलाके में चिंता का माहौल बना हुआ था। अब लोगों ने राहत की सांस ली है। बम निरोधक दस्ता बेंगलूरु से रविवार रात शिवमोग्गा पहुंचा था परन्तु लगातार बारिश के कारण उसकी कार्रवाई में बाधा आई। बम निरोधक दस्ते ने सोमवार सुबह करीब चार बजे के करीब बक्सों का ताला हटाया तो सामान मिला। इनमें मिले सफेद पाउडर को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने कहा कि शहर के रेलवे स्टेशन की पार्किंग के पास संदिग्ध रूप से रखे दो लोहे के बक्सों में रखा सफेद रंग का पाउडर नमक है। बक्सा रखने वाले आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बक्सों को मेड इन बांग्लादेश नामक बोरों में लपेटा गया था परन्तु बक्सों के अंदर क्या है यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारी एक्सपर्ट टीम इसकी जांच कर रही है। सभी आयामों पर जांच की जा रही है। कल कई मोर्चों पर जांच की गई है। बम निरोधक दस्ता बेंगलूरु के कर्मी आकर अधिक जांच की है। उन्होंने चार प्रकार के परीक्षण किए हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए इसकी जांच की कि इसमें कोई विस्फोटक तो नहीं है। दोनों बक्सों में रद्दी कागज और टेबल नमक मिला है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है।
दो आरोपी हिरासत में, आपराधिक पृष्ठभूमि का संदेह
एसपी ने कहा कि हमने शहर के रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बॉक्से मिलने से संबंधित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी ओमनी में आए और बक्सों को छोडक़र चले गए। उन्होंने यह बक्से क्यों रखे, उनका उद्देश्य क्या है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। इस आयाम पर जांच चल रही है। बक्से में कोई विस्फोटक नहीं मिला। इस बात की भी जांच की जा रही है कि इन्हें 3 नवंबर को रखकर क्यों चले गए। आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।