वासुदेव मेटी ने दी जानकारी
हुब्बल्ली. कर्नाटक राज्य किसान संघ एवं हसिरु सेना के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव मेटी ने कहा कि किसानों की पूर्ण ऋण माफी सहित विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर 20 नवंबर सोमवार को हुब्बल्ली के चन्नम्मा सर्कल में विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
शहर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मेटी ने कहा कि सोमवार सुबह 10.30 बजे अंबेडकर सर्कल से चन्नम्मा सर्कल तक विशाल विरोध मार्च निकाला जाएगा, इसमें उत्तर कर्नाटक और कल्याण कर्नाटक के विभिन्न जिलों से 5 हजार से अधिक किसानों के भाग लेने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि कुछ बैंक किसानों को कर्ज चुकाने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं। ट्रैक्टरों को जब्त किया जा रहा है। राज्य में सूखा है और कर्ज भुगतान को लेकर दबाव नहीं बनाने का बैंकों को निर्देश देना चाहिए। मेटी ने मांग की कि खरीफ और रबी की फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसान संकट में हैं। सूखा राहत और बीमा राशि तुरंत जारी करनी चाहिए। महदायी, कलसा-बंडूरी, बेण्णे हल्ला परियोजनाओं को जल्द लागू करना चाहिए।
