जेडीएस विधायक दल के नेता एच.डी. कुमारस्वामी

कुमारस्वामी ने कहा
बादामी.
जेडीएस विधायक दल के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा लिंगायतों को किसी भी वजह से मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। इस बारे में मैंने पहले भी कहा है। यह काम पर्दे के पीछे अभी भी चल रहा है।
बादामी में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि भाजपा के भीतर ब्राह्मणों को मुख्यमंत्री बनाने का काम चुपचाप चल रहा है।
उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के नेता प्रदेश की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के बजाए सांप और विषैली कन्या के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इस तरह की राजनीति की जरूरत नहीं है।
उन्होंने सवाल किया कि विष कन्या, सांप के बयानों से क्या लोगों के जीवन में सुधार होगा। प्रधान मंत्री ने परिवार, एटीएम और डबल इंजन कहकर हर चीज की आलोचना करते हैं परन्तु राज्य में भ्रष्टाचार को क्यों नहीं रोका। जो कहते हैं उसे लागू नहीं करते हैं। बकवास और बेकार के भाषण दे रहे हैं। प्रधानमंत्री सिर्फ एक सप्ताह और राज्य में रहेंगे। 8 मई को चले जाएंगे फिर से लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए राज्य में आएंगे।
कुमारस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जद(एस) को कांग्रेस की बी टीम बताया है। नेता प्रतिपक्ष सिद्धरामय्या ने भाजपा की बी टीम कहते हैं। हम प्रांत के लोगों की टीम हैं, कन्नडिगाओं की टीम हैं। डबल इंजन की सरकार ने ही प्रदेश को लूटा है। डबल इंजन हो तो लूटपाट संभव है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *