हुब्बल्ली-धारवाड़ मध्य (सेंट्रल) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर।

शेट्टर ने जोशी को दी चेतावनी
हुब्बल्ली.
हुब्बल्ली-धारवाड़ मध्य (सेंट्रल) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने जोशी को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मेरे पार्टी छोडऩे को लेकर ओछी बात कही है। मेरे संघर्ष के लिए उतरने के बाद उन्होंने मुझे वह पद, यह पद देने के बारे में बयान दिया है। जोशी को यद रखना चाहिए कि यह लंबे समय तक नहीं चलेगा। इसका असर अगले लोकसभा चुनाव में पता चलेगा।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेट्टर ने कहा कि जोशी ने बयान दिया है कि हमने सिर्फ एक टिकट के लिए सिध्दांतों की तिलांजली देकर पार्टी छोड़ी है। यह सिर्फ टिकट का सवाल नहीं है। इसमें मेरे स्वाभिमान का सवाल भी छिपा है।
उन्होंने कहा कि मेरा एक ही सवाल है। आपने मुझे आखिरी मिनट में टिकट से वंचित क्यों किया? आपने सप्ताह पहले बुलाकर बात क्यों नहीं की? सम्मान के साथ व्यवहार क्यों नहीं किया? जब मैं संघर्ष के लिए उतरा तो आप मुझसे बातचीत करने आए थे। उन्हें अभी तक इस बात का जवाब नहीं मिला है कि उन्होंने टिकट क्यों नहीं दिया।
शेट्टर ने पूछा कि प्रहलाद जोशी बताएं कि भाजपा में विचारधारा कहां बची है? कल-परसों आने वालों को, 80 आपराधिक मामलों में लिप्त मणिकंठ राठौड़ तथा जिन्हें ऑपरेशन कमला के जरिए पार्टी में लाया गया, उन्हें टिकट देते समय सिद्धांत-विचारधारा कहां गई? पार्टी छोडक़र केजेपी की स्थापना करने वाले येडियूरप्पा को पार्टी में वापस लाया गया तो विचारधाराएं कहां चली गईं? जब 6-7 मंत्रियों ने मीडिया पर अपने खिलाफ सीडी प्रसारित न करने का रोक लगाने का आदेश कोर्ट से लाया तो सिद्धांत कहां थे?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *