-विधायक प्रसाद अब्बय्या ने भाजपा नेताओं पर कसा तंज
-1200 करोड़ रुपए से अधिक का अनुदान लाने का दावा
हुब्बल्ली
. विधायक प्रसाद अब्बय्या ने कहा कि हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमने अपने दो कार्यकाल में 1200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि लाई है परन्तु विकास को भूल गए भाजपा नेताओं के पास उन पर आरोप लगाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा सौ बार झूठ बोलकर सच बनाने की जद्दोजहद कर रही है।
भाजपा नेताओं के हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पिछले दस साल से कोई विकास नहीं होने के आरोप पर विधायक प्रसाद अब्बय्या ने फटकार लगाई।
शहर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक प्रसाद अब्बय्या ने कहा कि चुनाव नजदीक आते देख भाजपा के कुछ नेता महारे खिलाफ अकारण प्रदर्शन कर झूठे आरोप लगाए हैं। हम अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की पूरी जानकारी पुस्तक के रूप में लोगों के हाथ में देंगे। विकास को भूलकर केवल धर्म और जाति की भावनाओं पर राजनीति करने वाले भाजपा नेताओं के माक्र्स कार्ड की हमें जरूरत नहीं है। उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री आदि आगी ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में ही हमरे विकास कार्यों की सराहना की है।
वीरभद्रप्पा हालहरवी की उपलब्धि शून्य
उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि पूर्व विधायक वीरभद्रप्पा हालहरवी ने अतीत में निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुछ भी योगदान नहीं दिया है। अपने कार्यकाल के दौरान वे पांच साल तक सोते रहे। उनकी उपलब्धि शून्य है। कम से कम अपने समाज के लोगों को न्याय तक नहीं दिला पाए। इंदिरा नगर, एसएम कृष्णा नगर और विधानसभा क्षेत्र के अन्य हिस्सों में समाज की पंच कमेटी ने हमारे विकास कार्यों की सराहना की है और हलारवी की कड़ी निंदा की है।
राजनीति में फिलहाल प्रवेश कर रहे डॉ. क्रांतिकिरण पहले गौड़ा समुदाय से संबंधित होने का दावा कर रहे थे। अब चुनाव के लिए एससी कह रहे हैं। हमने क्षेत्र में कई अस्पताल बनाए हैं। मौजूदा अस्पतालों को अपग्रेड किया है। हाईटेक अस्पताल के निर्माण के लिए भाजपा सरकार ने अनुदान नहीं देकर प्रताडि़त किया। अब महानगर निगम की ओर वहन करना पड़ रहा है।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत दुर्गाद बयलु, एमजी मार्केट के विकास के लिए रखे गए लगभग 110 करोड़ रुपए के अनुदान को डायवर्ट (स्थानांतरित) करने का श्रेय भाजपा को जाता है। पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के विकास की चिंता भाजपा को होती, तो इस अनुदान को कहीं और स्थानांतरित करने पर विरोध प्रदर्शन क्यों नहीं किया।
सरकार ने गैर भाजपा विधायकों को नहीं दिया अनुदान
अब्बय्या ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोविड के नाम पर गैर भाजपा विधायकों को अनुदान देने में विफल रही है। उन्होंने अपने विधायकों को 80 करोड़ रुपए अनुदान दिया है तो वहीं हमें मात्र 25 करोड़ रुपए अनुदान दिया है। भाजपा वाले हर मुद्दे पर चुनावी राजनीति के बारे में सोचते हैं और विकास की परवाह नहीं करते। हमें उनसे सीखने की जरूरत नहीं है।
संवाददाता सम्मेलन में पार्टी नेता ईरन्ना हिरेहाल, प्रभु प्रभाकर, शरीफ आडवाणी समेत अन्य मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *