विकास में कथित भेदभाव का आरोप
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रसाद अब्बय्या पर विकास के मुद्दे पर भेदभाव करने और गलत बयान देने का आरोप लगाते हुए हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर में विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष प्रभु नवलगुंदमठ के नेतृत्व में महानगर निगम के सामने धरना दिया और विधायक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की।
भाजपा नेता वेंकटेश मेस्त्री ने आरोप लगाया कि विधायक प्रसाद अब्बय्या भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और नगर निगम परिसर स्थित अपने कार्यालय में अपने भाई के जरिए कमीशन का कारोबार कर रहा हैं। सोनिया गांधी नगर, एसएम कृष्णानगर के निवासियों को भाजपा विधायक के कार्यकाल में आश्रय गृह आवंटित किए गए थे। अब उन्हें पट्टा देने के लिए एजेंट के जरिए पैसा वसूल रहे हैं।
भाजपा नेता चंद्रशेखर गोकाक ने कहा कि हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार की ओर से सडक़, जलमल निकासी व नाली विकास कार्य कराए गए हैं। केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत वहां काफी काम हुए हैं। विधायक प्रसाद अब्बय्या कह रहे हैं कि यह उन्होंने खुद करवाया है। चन्नपेट भाग के सडक़ कार्य के लिए निविदा जारी की गई है। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या बढऩे से काम बंद कर दिया गया है। हमने लोगों को जागरूक करने के लिए धरना दिया है।
पूर्व विधायक वीरभद्रप्पा हालहरवी, नेता रंगा बद्दी, शिवु मेणसिनकाई, डॉ. क्रांतिकिरण, गणेश अमरावती और अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *