
हुब्बल्ली. कनकदास शिक्षा संस्थान के उपाध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद उत्तर कर्नाटक प्रांत के उपाध्यक्ष शांतन्ना कडिवाल कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टर की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
कुरुबा समाज के शांतन्ना आरएसएस के शिक्षा विभाग की विद्या भारतीय जिला इकाई के अध्यक्ष सहित विभिन्न संगठनों में सक्रिय हैं।
शांतन्ना ने कहा कि वे भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टर के साथ हुए अन्याय की निंदा कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। चुनाव में शेट्टर की जीत के लिए वे कड़ी मेहनत करेंगे।
हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टर ने कहा कि शांतन्ना जनहित कार्यों में सक्रिय हैं। वे एक सक्रिय शख्सियत हैं और कांग्रेस में शामिल होने से उन्हें ताकत मिली है।
इसी दौरान समाजवादी पार्टी में चिन्हित उच्च न्यायालय के वकील अशोक बडिगेरा भी कांग्रेस में शामिल हो गए।