केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लगाया आरोप
बोले, कट्टर ताकतों को संरक्षण मिल रहा है
हुब्ब्लली. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आरोप लगाया कि शिवमोग्गा दंगा मुद्दा राज्य सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा है।

शहर में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक शिवमोग्गा घटना को गंभीरता से नहीं लिया है। हिंदुओं पर हमला किया गया है। ऐसी सोच है कि तुष्टिकरण के कारण कट्टर ताकतों को संरक्षण मिल रहा है। हर जगह ऐसी स्थिति बना दी गई है कि हमें कांग्रेस सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

पुलिस ने नहीं की सख्त कार्रवाई

उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर वहां दंगा होने के बाद भी राज्य की कांग्रेस सरकार इसे लेकर गैरजिम्मेदार बयान दो रही है, जो निंदनीय है। पुरानी हुब्बल्ली मामले में भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की होती तो पुलिस और जनता की हत्या हुई होती। पुरानी हुब्बल्ली दंगे को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है परन्तु सरकार ऐसा दंगा करने वालों का मामला वापस लेने की तैयारी कर रही है। इसे देखकर लग रहा है कि सरकार कुछ और ही करने जा रही है। कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति के चरम पर पहुंच गई है। कांग्रेसियों को याद रखना चाहिए कि केवल अल्पसंख्यकों ने वोट नहीं दिया है। हम देशद्रोहियों और दंगाइयों के पक्ष में खड़े होने की कड़ी निंदा करते हैं।

गिरफ्तार आंतकियों के राज्य से जुड़ाव की हो जांच

धारवाड़ जिले से आतंकियों के तार जुड़े होने की बात पर उन्होंने कहा कि इस मामले में गृह विभाग को दिल्ली पुलिस से संपर्क कर उचित जांच करानी चाहिए। यदि कांग्रेस सरकार देशद्रोही के तौर पर काम करने वालों के मुकदमे वापस ले लेती है तो स्वाभाविक है कि यह आतंकवादियों के लिए स्वर्ग बन जाएगा। इस संबंध में कांग्रेस को सतर्क कदम उठाने चाहिए।

धमकी देने वालों की रक्षा कर रही सरकार

जोशी ने कहा कि सरकार पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वालों तलवार लेकर धमकी देने वालों की रक्षा करने जा रही है। जनता ने आपको पाकिस्तानी आतंकवादियों के समर्थन में खड़े होने के लिए अधिकार नहीं दिया है। कांग्रेस सरकार को शर्म आनी चाहिए। इस बारे में कांग्रेस नहीं जागी तो हम कड़ा आंदोलन करेंगे। कांग्रेस में लिंगायत मुद्दे पर जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जाति-जातियों में बंटवारा करने की नीति है। इस बारे में खुद शमनूर शिवशंकरप्पा ने साफ किया है। हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे। कांग्रेस की नीति पीएफआई को समर्थन देने की है। कांग्रेस पीएफआई समेत देशद्रोहियों को बढ़ावा देने वाली पार्टी बनती जा रही है।

Spread the love