हुब्बल्ली. विधायक जगदीश शेट्टर को हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने बुधवार को शहर के केश्वापुर सर्कल में सडक़ जाम कर प्रदर्शन किया।
समर्थक सर्वोदय सर्कल के पास जमा हो गए, शेट्टर की तस्वीर लेकर नारेबाजी की। सज्जन राजनेता शेट्टार को भाजपा आलाकमान टिकट देने चाहिए।
शंकर सुंकद, मंजुनाथ कोंडपल्ली, विनय सज्जनवर, चिदु नरगुंद, एस.एच. चलमरद शेख, शमीर काटापुर, मुरगेश शेट्टर समेत कई उपस्थित थे।
दूसरी ओर विधायक जगदीश शेट्टर को भाजपा के शीर्ष नेताओं की ओर से टिकट से इनकार करने की सूचना मिलते ही मंगलवार रात को समर्थक शहर के बादामी नगर में स्थित शेट्टर के घर के बाहर जमा हो गए और वरिष्ठों के फैसले पर नाराजगी जताई।
चाहिए ही चाहिए शेट्टर चाहिए, अजातशत्रु शेट्टर विजयी हों जैसे नारे लगाते हुए समर्थकों ने पार्टी वरिष्ठों ने अपने फैसले को बदलने की मांग की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *