कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर साधा निशाना
हुब्बल्ली. श्रम एवं जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गौतम बुद्ध का अवतार बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा। लाड ने कहा कि पिछले दस साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेता पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की निंदा करते रहे हैं। भाजपा नेताओं ने राहुल के खिलाफ भी कई बातें कही। अपने और परिवार के खिलाफ ओछी बयानबाजी के बावजूद राहुल ने इन नेताओं के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला, इसलिए राहुल गांधी गौतम बुद्ध के अवतार हैं।

वे शनिवार को शहर के आरएन शेट्टी कल्याण मंडप में हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर जिला तथा धारवाड़ ग्रामीण जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों और पार्टी के वि भिन्न संगठनों के पदा धिकारियों को संबो धित करते हुए लाड ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सामान्य चुनाव नहीं होगा। भाजपा सोशल मीडिया का किस प्रकार से इस्तेमाल कर रही है, इस पर पैनी नजर रखनी चाहिए। आम चुनाव में भाजपा के हथकांडों और दुष्प्रचार का सामना करने के लिए हमें अभी से तैयारी करनी चाहिए। साथ ही हमें जनता के साथ जनसंपर्क बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक ही 2014 में देश पर 55 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था जो अब 165 लाख करोड़ रुपए से अ धिक हो गया है।

लाड ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फिलिस्तीन-इजराइल युद्ध के बारे में बयान दे रहे हैं मगर मणिपुर के बारे में मौन हैं। पुलवामा हादसे के बारे में तत्कालीन जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। इन सब मुद्दों को जनता तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहां शिक्षा पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। इसके जरिए शिक्षा चार प्रतिशत महंगी हो गई है।

कार्यक्रम में पूर्व मुयमंत्री जगदीश शेट्टर, विधायक प्रसाद अब्बय्या, एनएच कोनरड्डी, पूर्व मंत्री एएम हिंडसगेरी, पूर्व सांसद प्रो. आईजी सनदी, पूर्व विधान पार्षद मोहन लिंबिकाई, कांग्रेस नेता पारसमल जैन, महेंद्र सिंघी, अनवर मुधोल, एमएस अक्की, शिवा नायक, नागराज गौरी, प्रकाश बुरबुरे, दीपा गौरी, शरणप्पा कोटगी आदि मौजूद थे। हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन हल्लूर ने स्वागत किया। धारवाड़ जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अनिलकुमार पाटील ने प्रास्ताविक भाषण किया। नवीद मुल्ला ने कार्य₹म का संचालन किया और सदानंद डंगनवर ने आभार जताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *