आरोपी गिरफ्तार
मेंगलूरु. संघ परिवार के एक संगठन के नेता बेल्लारे गांव उमिक्कल के प्रशांत पूंजा ने शनिवार की रात बेल्लारे थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि भाजपा दक्षिण कन्नड़ जिला कार्यकारिणी के सदस्य प्रवीण नेट्टारु की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी शफीक के भाई शाफरीद ने फोन कर अपशब्दों से निंदा की और जान से मारने की धमकी दी। इसके तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बेल्लारी में एक लॉज के प्रबंधक प्रशांत पूंजा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि शाफरीद ने शनिवार शाम को फोन किया और अपशब्दों से जान से मारने की धमकी दी है। उसे पुलिस थाने बुलाकर, आगामी दिनों में हमसे नहीं उलझने की चेतावनी देने के साथ उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
संघ परिवार के एक नेता ने कहा कि फोन कॉल करने का आरोपी शाफरीद इब्राहिम का बेटा है, जो पहले बेल्लारी में प्रवीण नेट्टारु की ओर से संचालित अक्षय फ्रेश फार्म चिकन की दुकान में काम करता था। प्रशांत पूंजा ने पुलिस को प्रवीण नेट्टारु हत्याकांड के आरोपी शफीक की गतिविधियों की जानकारी दी थी। प्रशांत पूंजा को कॉल करने वाले शाफरीद ने इस बारे में झगड़ा किया था।
थाने पहुंचे सैंकड़ों कार्यकर्ता

पु लिस सूत्रों ने बताया कि प्रशांत पूंजा जब शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो संघ परिवार संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ थाने के पास जमा हो गए थे। प्रवीण नेट्टारु की हत्या के बाद बेल्लारे के माहौल में करीब एक महीने से लगातार पुलिस को गश्त लगाने की स्थिति बनी हुई था। शहर की स्थिति सामान्य हो रही है, परन्तु फिर से अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति ने स्थानीय लोगों में भय का कारण बनी हुई है।