विजयपुर. अनियंत्रित मोटरसाइकिल के सडक़ के विभाजक को टक्कर मारने से मोटरसाइकिल पर सवार दो जनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
यह दुर्घटना विजयपुर जिला इंडी तालुक तडवलगा ग्राम के जोड गुडी के निकट हुई। पुलिस के अनुसार दोनों मृतकों की पहचान 34 वर्षीय प्रभु ख्वायगोळ तथा 23 वर्षीय रामगोंड ख्वायगोळ के रूप में की गई है। बाइक सवार का अत्यधिक तेजी से बाइक चलाना ही दुर्घटना का कारण है।
होर्ती पुलिस थाना क्षेत्र में दुर्घटना हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।