मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा
बेलगावी. लोक निर्माण एवं जिला प्रभारी मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा कि मुझे सरकार से कोई दिक्कत नहीं है। हमें अब तक किसी प्रकार का कोई उत्पीडऩ नहीं हुआ है, होने पर बताऊंगा।
शहर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में सतीश को सरकार में प्रताड़ित करने के भाई एवं भाजपा विधायक रमेश जारकीहोली के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री सतीश जराकीहोली ने कहा कि हमारी कोई बगावत नहीं है।
मैलार कर्णिक के महिला के हस्तक्षेप से सरकार को संकट के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह पुराना होगा, देखिए नया नहीं है। मैं इन सब पर विश्वास नहीं करता।
…………………………………………
मानसून फसल के लिए नहर में छोड़ा जाएगा पानी
हुब्बल्ली. हाल ही में हुई सिंचाई सलाहकार समिति की बैठक में तुंगभद्रा जलाशय क्षेत्र में मानसून सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के संरक्षण के लिए जलाशय के जल स्तर के आधार पर पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
तुंगभद्रा बायीं तट मुय नहर में 30 नवंबर तक 4,100 क्यूसेक, तुंगभद्रा दाहिनी तट ऊपरी नहर में 10 नवंबर तक 1000 क्यूसेक, तुंगभद्रा निचली नहर में 30 नवंबर तक 750 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
तुंगभद्रा योजना सर्कल के अधीक्षण अभियंता एल. बसवराज ने कहा कि राय बसवन्ना नहर में 10 दिसंबर तक प्रतिदिन 200 क्यूसेक पानी बहाया जाएगा। आधुनिकीकरण कार्य किया जा रहा है, इसलिए 10 दिसंबर से 10 फरवरी 2024 तक जलापूर्ति निलंबित रहेगी। इसके अनुसार जलाशय का जल स्तर 1,600 फीट तक नहीं पहुंचने तक तुंगभद्रा बायीं तट ऊपरी नहर में 30 नवंबर तक 23 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।