सैकड़ों महिलाओं ने कलश के साथ लिया भाग
जीर्णोद्धार गर्भगृह का उद्गाटन आज
हुब्बल्ली. शहर के पुराने कोर्ट के बगल स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर में साईं बाबा के 105वें समाधि उत्सव एवं साईंबाबा मूर्ति के पूनर प्रतिष्ठा तथा कलसारोहण के उपलक्ष्य में साईंबाबा की नई मूर्ति की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलाओं ने कलश के साथ शोभायात्रा में भाग लिया था।
शहर के कोर्ट सर्कल स्थित श्रीसाईं बाबा मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा का शुभारम्भ व्यवसायी प्रकाश बाफना ने किय। शहर की जानेमाने चिकित्सक डॉ. शोभा बेंबलगी, शिरडी साईं सद्भक्त मंडल के अध्यक्ष महदेव माश्याल, प्रभारी अध्यक्ष ब्रुज मोहन भुतडा, शंकरप्पा एस यलिगार, प्रियंका कठारे, पवित्रा कडपट्टी, सह प्रभारी नारायण जाधव, परशुराम चुटुके, नारायण अथणी, लक्ष्मी नायक, दीपा शेट समेत कई गणमान्यों ने भाग लिया था।
केरल का चंडी वाद्य, 500 महिलाओं की ओर से कलश मेला, वाद्यों की धूनों के साथ शुरू हुई शोभायात्रा सर सिध्दप्पा कंबली मार्ग से होते हुए कोप्पिकर रोड, दुर्गद बयलु, तुलजाभवानी सर्कल, दाजिबानपेट से होते हुए संगोल्ली रायन्ना सर्कल के जरिए वापस मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा में नई इटली तर्ज की शिला से तैयार श्री साईंबाबा की मूर्ति को लोगों ने निहारा। खास तौर पर साईंबाबा का प्रीय सफेद घोडे ने ध्यान खींचा। शोभायात्रा के मार्ग पर जनता ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। फूल, पटाखे जलाकर खुशी मनाई। शोभायात्रा में भाग लेने वाली महिलाओं को पानी, शीतलपेय, चॉकलेट, फल वितरित किए गए।
जीर्णोद्धार गर्भगृह का उद्गाटन आज
शिरडी तर्ज पर जीर्णोद्धार गर्भगृह का उद्घाटन, कलसारोहण तथा नई मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा रविवार सुबह 7 बजे होगी। पद्मराजनगर के अद्वोत विद्याश्रण के प्रणवानंद तीर्थ स्वामी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में वित्त विभाग के सचिव आर विशाल उद्घाटन करेंगे। जिलाधिकारी गुरुदत्त हेगड़े, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त डॉ. ईश्वर उल्लागड्डी, उद्यमी नारायण निरंजन, अधिवक्ता ताजअली नदाफ मुख्य अतिथि होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *