
हावेरी. शिग्गावी-सवनूर निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को हावेरी जिला कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शिग्गावी-सवनूर विधानसभा क्षेत्र से सलीम अहमद को चुनाव लडऩे या फिर अल्पसंख्यकों को टिकट देने की मांग की।
केपीसीसी के कार्याध्यक्ष सलीम अहमद रविवार को टिकट से वंचित कांग्रेस नेताओं से मिलने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। शिग्गावी-सवनूर के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कादरी के समर्थकों ने बैठक शुरू होने से पहले ही कार्यालय का घेराव किया। इसी दौरान कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हुई। सलीम अहमद को ही उम्मीदवार होना चाहिए या फिर कादरी को टिकट देने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने शिग्गावी प्रत्याशी सलीम अहमद की जीत हो के नारे लगाए। शिग्गावी और सवनूर दोनों ही ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पार्टी का संगठन नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन दोनों को बदलने की मांग की।