हुब्बल्ली. वाणिज्य नगरी हुब्बल्ली तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही वाहन यातायात की समस्या भी बढ़ रही है। यातायात दबाव वाहन चालकों तथा यातायात पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है।


राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण की ओर से हाल ही में की गई समीक्षा में पता चला है कि शहर के प्रमुख सर्कल चन्नम्मा सर्कल के जरिए प्रतिदिन लगभग दो लाख वाहन परविहन करते हैं। दिन ब दिन यातायात दबाव बढ़ रहा है परन्तु सड़कों का मात्र विस्तार नहीं हुआ। यातायात कर्मियों की कमी भी है। इन सब के नतीजे परिवहन चुनौती बना हुआ है।
कार्यों में देरी
स्मार्ट सिटी समेत विभिन्न योजनाओं के तहत कई कार्य चल रहे हैं परन्तु इन्हें निर्धारित अवधि में पूरा नहीं करने से यातायात को समस्या हो रही है। कोप्पिकर रोड, जेसी रोड, मराठा गली, सीबीटी, दाजिबानपेट में सड़क कार्य, होसूर फ्लाईओवर, मछली मार्केट, जनता बाजार, बेंगेरी, उणकल के पास मार्केट निर्माण कार्य समेत विभिन्न कार्य चल रहे हैं।
सिग्नल समस्या
यातायात पुलिस अधिकारी का कहना है कि यातायात दबाव पर काबू पाने के लिए ही शहर के 15 जगहों पर सिग्नल लगाए गए हैं परन्तु कार्य के कारण तथा तकनीकी समस्या से आए दिन सिग्नल खराब हो रहे हैं। जहां सिग्नल बंद हैं वहां यातायात पुलिस के खड़े होकर यातायात दबाव पर काबू पाने के लिए आगे आने पर भी समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है। 11 सिग्नल कार्यरत हैं और चार सिग्नल बंद हुए हैं। समस्या नजर आने पर तुरन्त समाधान किया जा रहा है।
भारी वाहनों की भरमार
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी प्रमुख मार्केट क्षेत्र में सामान से लदे वाहन आते ही रहते हैं। सामानों को उतारने के दौरान तथा अन्य जगहों पर परिवहन करने के लिए ढुलाई करने के दौरान सुगम यातायात में बाधा होती है। शहर के बाहरी क्षेत्र में रिंग रोड निर्माण से पहले से अब भारी वाहनों का यातायात घटा तो है परन्तु पूरी तरह थमा नहीं है।
प्रमुख सड़कों के अलावा भीतरी सड़कों में कई भारी चालक परिवहन कर रहे हैं। तंग, संकरी खराब सड़कें, भारी वाहनों का परिवहन, अनगिनत वाहन खड़ा करना, सड़क, नाली समेत भवनों का निर्माण या फिर मरम्मत कार्य समेत कई कारणों से वहां भी समस्या बनी हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *