भाजपा नेताओं ने जताया कड़ा विरोध
नळिन कुमार कटील ने की मांग
मेंगलूरु. सांसद नळिन कुमार कटील ने मांग की है कि विवादित बयान देने वाले मंत्री जमीर अहमद खान को इस्तीफा देना चाहिए। शहर में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कटील ने कहा कि जमीर ने स्पीकर के पद का अपमान किया है।
स्पीकर का पद जाति और धर्म से परे पद है। उन्होंने स्पीकर के पद को धार्मिक दृष्टिकोण से देखा है। उसके सम्मान को क्षति पहुंचाने का बयान दिया है। उनका यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को तुरन्त जमीर अहमद खान से इस्तीफे मांगना चाहिए।
विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने की मांग
हुब्बल्ली. भाजपा नेता विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने मांग की कि विधानसभा अध्यक्ष के पद को धर्म से जोडऩे की कोशिश करने वाले मंत्री जमीर अहमद खान को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।
उत्तर कन्नड़ जिले के सिध्दापुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कागेरी ने कहा कि मंत्री ने संवैधानिक रूप से धर्मनिरपेक्ष और गैर-राजनीतिक पद के नाम पर धर्म को जोडक़र राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की हैै। विधानसभा अध्यक्ष को इसे गंभीरता से लेकर्र अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।