
एआईसीसी प्रवक्ता गौरव वल्लभ
मेंगलूरु. एआईसीसी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मांग की अपनी धर्मपरायणता के लिए विख्यात भगवान हनुमान की तुलना एक समूह से करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर्नाटक की जनतां से माफी मांगनी चाहिए।
शहर में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में गौरव वल्लभ ने कहा कि प्रधानमंत्री या भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र के 10वें पन्ने को ठीक से नहीं पढ़ा है या वे अंग्रेजी समझ नहीं सके, यह ज्ञात नहीं है।
उन्होंने सवाल किया कि अगर समाज में कोई संगठन नफरत फैलाने का काम करता है तो ऐसे संगठन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और जरूरत पडऩे पर उस पर प्रतिबंध भी लगाने की बात कहने में क्या गलत है परन्तु प्रधानमंत्री ने हमारे भगवान की तुलना एक समूह से करके बहुत बड़ा पाप किया है। इसके लिए कर्नाटक से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री को राज्य के 6.5 करोड़ लोगों से माफी की मांगनी चाहिए।
गौरव वल्लभ ने कहा कि गत फरवरी में एक दलित लडक़े की हत्या के मामले में बजरंग कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रधानमंत्री अभी तक उनके घर क्यों नहीं गए? क्या दलित हिंदू नहीं हैं।