हुब्बल्ली. शहर की संजना हिरेमठ ने बेंगलूरु में एक दिन के लिए ब्रिटिश राजदूत के तौर पर काम किया। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भारत में ब्रिटिश दूतावास की ओर से आयोजित एंबेसडर फॉर ए डे प्रतियोगिता में 180 युवतियों ने भाग लिया था।
लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप में कार्यरत संजना हिरेमठ विजेता बनीं। उन्होंनेे मीडिया एवं कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री की है। संजना हिरेमठ ने कहा कि ब्रिटिश दूतावास में समय बिताने का मेरा सपना सच हो गया है। मुझे दूतावास में टीम के सदस्यों और नेताओं से मिलने का मौका मिला। कर्नाटक और केरल के लिए ब्रिटिश उप उच्चायुक्त चंद्रु अय्यर ने कहा कि यह महिलाओं के अधिकारों और महिला नेतृत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने का एक अच्छा अवसर है। संजना ने बहुत अच्छी तरह से कार्य किया है।
ऑस्ट्रेलिया की महावाणिज्यदूत हिलेरी मैकगिची के साथ ज्वार की रोटी खाई। उनसे उत्तर कर्नाटक के विशेष व्यंजनों और महिला नेतृत्व के बारे में चर्चा की।