एक महीने में 10 से ज्यादा मामले दर्ज
जागरूकता बढ़ा रहा पुलिस प्रशासन
हुब्बल्ली. ऑनलाइन में तरह-तरह की धोखाधड़ी करने वाले साइबर जालसाज अब आधार कार्ड बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) हैक कर बैंक खातों से पैसे चुरा रहे हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, हुब्बल्ली साइबर क्राइम पुलिस थाने में पिछले एक महीने में 10 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। वे आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराते समय दिए गए बायोमेट्रिक को हैक कर उसका डेटा चुराकर बिना किसी जानकारी के पैसे चुरा रहे हैं।

शहर के गोकुल रोड के एक डॉक्टर दंपत्ति के ध्यान में लाए बगैर उनका आधार कार्ड प्रमाणीकरण (ऑथेंटिकेशन) प्राप्त कर, दोनों के खाते से 30-30 हजार और 20-20 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया है। डॉलर्स कॉलोनी के एक कारोबारी के आधार कार्ड की जानकारी हासिल कर बिना उन्हें बताए आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (आधार अनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) से 44 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। आनंदनगर के मरुलसिद्दय्या हिरेमठ के परिवार के चार सदस्यों का आधार कार्ड हैक कर उनके खातों से कुल 32 हजार रुपए चुरा लिए गए हैं।

आसानी से निकाल लेते हैं पैसे

साइबर पुलिस का कहना है कि जालसाजों के निशाने पर सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में इस्तेमाल होने वाली कावेरी ऐप और गृहक्ष्मी योजनाएं हैं। आधार नंबर और वहां दी गई बायोमेट्रिक जानकारी इकट्ठा कर, स्कैनर के जरिए फिंगरप्रिंट को स्कैन करके आसानी से पैसे निकाल लेते हैं।

सितंबर से दर्ज हो रहे हैं मामले

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सितंबर से ऐसे मामले दर्ज हो रहे हैं। सरकारी गारंटी योजनाओं का लाभ लेने के दौरान दिए गए आधार कार्ड के डेटा का खुलासा हो गया है। इसे पाने वाले जालसाज बिना ओटीपी की मदद के आसानी से ग्राहक के खाते से पैसे निकाल रहे हैं। बायोमेट्रिक्स की मदद से बैंक में पैसे बचाने, पैसे निकालने, बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर, भीम आधार पे, ई-केवाईसी, सिम खरीदने समेत कई सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

ऐसे लॉक करें बायोमेट्रिक
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर पुलिस एक्स अकाउंट पर पोस्टर बांटकर आधार बायोमेट्रिक हैक मामले के बारे में जागरूकता फैला रही है। यूआइडीएआइ डॉट इन वेबसाइट, माय आधार ऐप या आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक करवाना चाहिए। इससे हैकिंग से बचा जा सकता है। मोबाइल पर फिंगरप्रिंट की आवश्यकता वाले किसी भी एप्लिकेशन का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया है।

जनता को जागरूक किया जा रहा है

आधार कार्ड बायोमेट्रिक हैकिंग और बैंक खातों से पैसे चुराने की घटनाएं दर्ज की जा रही हैं। इसके लिए जनता को जागरूक किया जा रहा है।

रेणुका सुकुमार, आयुक्त हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर

बैंक खाते में पैसा रखना भी मुश्किल

मोबाइल फोन पर बैंक खाते से 14 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। बैंक जाकर पूछताछ करने पर बताया कि आधार कार्ड बायोमेट्रिक हैक कर पैसे ट्रांसफर कर लिए हैं। मुझे नहीं पता कि बायोमेट्रिक कहां से हैक हुआ। बैंक खाते में पैसा रखना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

बसय्या हिरेमठ, निवासी, पुरानी हुब्बल्ली

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *