कलबुर्गी. जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने कहा कि उज्जनी जलाशय से पानी छोड़े जाने के कारण अफजलपुर, कलबुर्गी, शहाबाद, जेवरगी और चित्तापुर तालुकों के 105 गांवों में बाढ़ का खतरा है।
महाराष्ट्र से 1.35 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और सोन्न बैराज तक पहुंचने के बाद भीमा नदी में प्रवाह 1.84 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया है।
उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को केंद्र स्थान पर में रहकर बाढ़ से निपटने तथा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए।