
किसानों, वैज्ञानिकों और उपभोक्ताओं को एक साथ लाता है मेला
मसाला बोर्ड के प्रबंध निदेशक बीआर गिरीश ने दी जानकारी
हुब्बल्ली. कर्नाटक राज्य मसाला विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक बीआर गिरीश ने कहा कि शहर के मूरुसाविरमठ के हाईस्कूल मैदान में 20 से 22 जनवरी तक तीन दिवसीय सूखा मिर्च मेला आयोजित किया गया है। यह मेला किसानों, वैज्ञानिकों और उपभोक्ताओं को एक साथ लाएगा।
शहर के नेकार भवन में बुधवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए गिरीश ने कहा कि कर्नाटक राज्य मसाला विकास बोर्ड, बागवानी विभाग, कर्नाटक वाणिज्य एवं उद्योग संस्था हुब्बल्ली, कृषि उपज मंडी समिति, अमरशिव किसान उत्पादक संस्था कुंदगोल और उल्वायोगी किसान उत्पादक संस्था हुब्बल्ली के संयुक्त तत्वावधान में इस मेले को आयोजित किया गया है। मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, विधान परिषद सभापति बसवराज होरट्टी, जिला प्रभारी मंत्री आचार हालप्पा, बागवानी मंत्री एन. मुनिरत्न, कर्नाटक राज्य मसाला विकास बोर्ड के अध्यक्ष ए.एस. जयराम, हथकरघा, कपड़ा, गन्ना विकास और चीनी मंत्री शंकर पाटिल मुनेनकोप्प, समेत विधायक और विभिन्न गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि सीधे बिक्री को अधिक प्रोत्साहन देने का उद्देश्य है। अनुसंधानों के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी। मेले में गदग, हावेरी, धारवाड़, बल्लारी सहित विभिन्न जिलों के 100 किसान भाग लेंगे। मेला दो साल बाद आयोजित हो रहा है और किसानों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
संवाददाता सम्मेलन में कर्नाटक राज्य मसाला विकास बोर्ड के महाप्रबंधक रवींद्र हकाटी, चिदानंदप्पा पीजी मौजूद थे।