मंत्री बैरती सुरेश ने की घोषणा
बेलगावी. शहरी विकास मंत्री बैरती सुरेश ने कहा कि राज्य में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्र में 188 नई इंदिरा कैंटीन शुरू की जाएंगी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेश ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या की महत्वाकांक्षी परियोजना इंदिरा कैंटीन को भाजपा सरकार ने खस्ता हाल को पहुंचाया था। पर्याप्त रख-रखाव के अभाव में ये बंद होने की कगार पर थे। गरीबों और श्रमिकों के लिए वरदान बने इन कैंटीनों को हम प्रोत्साहित करेंगे।
हम सभी कैंटीनों के पुनरुद्धार के लिए 240 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। किस क्षेत्र में जो खाना पसंद हो, उसे परोसने का निर्देश दिया गया है। बेलगावी की ओर रोटी भोजन, मैसूर भाग में रागी मुद्दे, बेंगलूरु की में चावल और इडली इस प्रकार संबंधित क्षेत्र के अनुसार भोजन दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वे और मंत्री रहीन खान पहले से ही सफाई कर्मियों को स्थाई कर आदेश पत्र वितरित कर रहे हैं। जहां जरूरी हैं वहां कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है।