राज्य में खुलेंगे 200 नई इंदिरा कैंटीनबल्लारी में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेते हुए नगर प्रशासन एवं हज मंत्री रहीम खान।

स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री रहीम खान ने की घोषणा

बल्लारी. शहर के विम्स मैदान में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया था।

नगर प्रशासन मंत्री रहीम खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया। पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, सेवा दल, स्काउट्स एंड गाइड्स, वन विभाग, विद्युत विभाग के कर्मचारी तथा विद्यालय-महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित 31 टुकडय़िों ने मंत्री को सलामी दी।

इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रहीम खान ने कहा कि स्वतंत्रता से पहले भारत विकास की दृष्टि से दुनिया में सौ से भी अधिक देशों से पीछे था, परन्तु आज हम छठे स्थान पर हैं। इसका कारण यह है कि स्वतंत्रता प्राप्त कर संविधान के माध्यम से देश समानता और प्रगति की ओर बढ़ रहा है। जब हमारे जवान सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं, तब हमें यहां गरीबी और निरक्षरता को मिटाने के लिए प्रयास करना चाहिए। गरीबों के लिए भोजन व नाश्ते की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में नई 200 इंदिरा कैंटीनें शुरू की जाएंगी।

इस अवसर पर सांसद ई. तुकाराम, विधायक भरत रेड्डी, महापौर मुल्लंगी नंदेश, लिडकर अध्यक्ष मुंडरगी नागराज, जिलाधिकारी प्रशांत कुमार मिश्रा, बल्लारी रेंज के डीआईजी वर्तिका कटियार, एसपी डॉ. शोभारानी, जिला पंचायत सीईओ मोहम्मद सुमैर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम में साहित्य, खेल और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। साथ ही, सर्वश्रेष्ठ परेड करने वाली टुकडिय़ों के नेताओं को मंत्री ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

समारोह में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने शानदार मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *