स्वास्थ्य निरीक्षक के 2,849 पद खालीस्वास्थ्य निरीक्षक के 2,849 पद खाली

8 साल बाद भी नियुक्ति नहीं
पर्याप्त रूप से नहीं हो पा रहा योजनाओं का कार्यान्वयन
अभ्यर्थी कर रहे शीघ्र भर्ती की मांग
कलबुर्गी. राज्य में 2,849 स्वास्थ्य निरीक्षक के पद खाली हैं और पिछले 8 वर्षों से एक भी पद नहीं भरा गया है।
समुदाय के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जमीनी स्तर पर भी स्वास्थ्य निरीक्षक कड़ी मेहनत करते हैं। केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के कार्यान्वयन से लेकर संक्रामक रोगों पर नियंत्रण, लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना, किशोरों के लिए यौन शिक्षा, सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता, जन्म और मृत्यु रिपोर्ट का संग्रह, 30 से अधिक स्वास्थ्य योजनाओं का कार्यान्वयन का कार्य करते हैं। वे समुदाय के सबसे कमजोर लोगों तक स्वास्थ्य योजना पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं परन्तु कर्मचारियों की कमी के कारण योजनाओं का कार्यान्वयन पर्याप्त रूप से नहीं हो पा रहा है।

सिर्फ 3,095 पद ही भरे
स्वास्थ्य अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक 5,000 लोगों पर एक स्वास्थ्य निरीक्षक ड्यूटी पर होना चाहिए। इस एक्ट के मुताबिक राज्य में 14 हजार स्वास्थ्य निरीक्षकों की जरूरत है। वर्तमान में, केवल 5,944 पद स्वीकृत हैं। इनमें से सिर्फ 3,095 पद ही भरे हुए हैं।

योजनाओं का कार्यान्वयन पर्याप्त रूप से नहीं हो पा रहा
अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 2016 में 465 स्वास्थ्य निरीक्षक पद भरे गए थे। उसके बाद अब तक पद नहीं भरे गए। पदों को भरने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों व सरकार से गुहार लगाई जा चुकी है। इस संबंध में राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी किए गए परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने पद भरने के लिए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है परन्तु वादा तो वादा बनकर रह गया। कर्मचारियों की कमी के कारण योजनाओं का कार्यान्वयन पर्याप्त रूप से नहीं हो पा रहा है।

उम्र सीमा पार होने की चिंता

राज्य के 275 से अधिक सरकारी और निजी पैरामेडिकल कॉलेजों से स्वास्थ्य निरीक्षक का कोर्स पूरा कर, हर साल 2,000 से अधिक छात्र पास होते हैं परन्तु रोजगार के अवसर नहीं मिलने से परेशानी का सामना कर रहे हैं। निरीक्षक का कोर्स पूरा करने वालों को निजी क्षेत्र में भी नौकरी नहीं मिलती है। वे सरकारी नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्र सीमा पार होने की चिंता सता रही है।

कार्रवाई करे सरकार

पद भरने के लिए वित्त विभाग को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है परन्तु वह मंजूरी नहीं दे रहा है। सरकार को इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रवीना यादव, प्रदेश संगठन सचिव, स्वास्थ्य निरीक्षक पद के इच्छुक अभ्यर्थियों का संघ

शीघ्र भरें रिक्त पद

स्वास्थ्य निरीक्षक कोर्स पूरा करे 6 साल हो रहे हैं। सरकार रिक्त पद नहीं भर रही है। निजी क्षेत्र में भी नौकरी नहीं मिल रही है। रिक्त पद शीघ्र भरने चाहिए।
राघवेंद्र, पद के इच्छुक, तुमकूरु

 

स्वास्थ्य निरीक्षक के रिक्त पद
कलबुर्गी संभाग – 221
बेलगावी संभाग – 887
मैसूरु संभाग – 1.049
बेंगलूरु संभाग – 629
कुल  –  2,849

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *