जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा ने दिए निर्देश
बीदर. जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा ने अधिकारियों को बीदर जिले में एसएसएलसी परिणाम बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से जारी 29 सूत्रीय कार्यक्रम को सभी स्कूलों में लागू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बीदर में आयोजित 2024-25 के राष्ट्रीय शिक्षा सर्वेक्षण, अगले शैक्षणिक वर्ष में उठाए जाने वाले कदमों और एसएसएलसी परिणामों में सुधार के लिए 29 सूत्रीय आदेश के प्रभावी कार्यान्वयन पर जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ एक संवाद बैठक की अध्यक्षता कर बोल रहीं थी।
प्रत्येक स्कूल के प्रधानाध्यापकों से परिणामों में सुधार के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली गई।
जिलाधिकारनी ने पाठों को कैसे पढ़ाया जाए और स्कूलों में कौन सी नवीन गतिविधियां की जा सकती हैं, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा सर्वेक्षण के अनुसार जिले के कम परिणामों पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सावधानीपूर्वक कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि ताकि ऐसे परिणाम दोबारा न हों।
इस बैठक में सहायक आयुक्त मुकुल जैन ने प्रधानाध्यापकों को गणित और विज्ञान के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण करने और बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रोबेशनर आईएएस अधिकारी रम्या ने सामाजिक विज्ञान विषय पर जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक और अन्य उपस्थित थे।