शिवमोग्गा. क्षेत्रीय आयुक्त के आदेश के अनुसार, तुंगभद्रा नदी क्षेत्र के गांवों और कस्बों के लिए पीने के पानी के उद्देश्य से लक्कवल्ली के भद्रा जलाशय से प्रतिदिन 3 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है।
29 मार्च की रात से 6 अप्रेल की रात तक 7 दिन तक रोजाना 3 हजार क्यूसेक और 6 अप्रेल को 2200 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
इन 8 दिनों के दौरान नदी में 23,200 क्यूसेक (2 टीएमसी फीट) पानी छोड़ा जा रहा है। इस दौरान कर्नाटक सिंचाई निगम ने तुंगभद्रा नदी में अनाधिकृत रूप से लगाए गए पंप सेटों को हटाने का निर्देश दिया है।
भद्रा जलाशय के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार कर्नाटक सिंचाई निगम के सूत्रों ने कहा कि पीने के पानी को पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिए, इसलिए नदी में पानी छोडऩा अपरिहार्य है।
