कारवार साइबर पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार
कारवार. आपके नाम पर मादक पदार्थों से भरा पार्सल आया है, आपको गिरफ्तार किया जाएगा”, इस तरह व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए लोगों को डरा-धमकाकर उनसे पैसे वसूलने वाले बिहार निवासी ठग हरदीप सिंह (39 वर्ष) को कारवार साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पिछले अक्टूबर में कारवार के विल्सन फर्नांडीज को वीडियो कॉल कर डराकर उससे 3.80 लाख रुपए की ठगी की गई थी। उस मामले की जांच के दौरान पुलिस बिहार गई और पटना के जकनपुर में हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया।
“डिजिटल अरेस्ट” नामक चालबाजी के जरिए इस आरोपी ने 11 राज्यों में 30 से अधिक साइबर ठगी के मामले अंजाम दिए हैं।
जांच में सामने आया है कि उसने तमिलनाडु में 9.9 करोड़ रुपए, आंध्र प्रदेश में 2.47 करोड़ रुपए, बेंगलूरु के मारतनहल्ली निवासी से 80 लाख रुपए, पुलकेशीनगर के एक व्यक्ति से 74.60 लाख रुपए सहित कुल 41 करोड़ की ठगी की है।
पुलिस ने उसके पास से 8 बचत खाते और 2 चालू खाते भी बरामद किए हैं।