जिला निर्वाचन अधिकारी मिश्रा ने दी जानकारी
बल्लारी. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के आदर्श संहिता का उल्लंघन कर बिना उचित दस्तावेज (ई-वे बिल) के 430.96 लीटर (1,28,202 रुपए) शराब और 10,160 किलोग्राम (15,13,840 रुपए मूल्य की) सूखी लाल मिर्च, 5 वाहन जब्त कर 24 मामले दर्ज किए गए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए मिश्रा ने कहा कि
जिले भर में आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन पहले ही किया जा चुका है। वे सक्रिय हैं। 16 उडऩदस्ते (फ्लाइंग स्क्वायड) , 24 एसएसटी टीमें एवं 7 आबकारी टीमें कार्य कर रही हैं।
शनिवार को, आबकारी और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से 107.21 लीटर (9,349 रुपए) शराब और मुख्य तकनीकी अधिकारी की ओर से बिना उचित दस्तावेज (ई-वे बिल) 10,160 किलोग्राम (मूल्य 15,13,840 रुपए) की सूखी लाल मिर्च, 3 वाहन (95,000) जब्त किए गए हैं। आबकारी कानूनों का उल्लंघन करने पर कुल 19 मामले दर्ज किए गए हैं।
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि रविवार को आबकारी एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से 323.75 लीटर (1,18,853 रुपए) शराब और 2 वाहन (मूल्य 2,50,000 रुपए) जब्त किए हैं। कुल 4 मामले दर्ज किए गए हैं।