बीदर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 50 करोड़ की राहत राशि

मंत्री रहीम खान ने की अतिरिक्त 100 करोड़ की मांग

बीदर। नगर प्रशासन एवं हज मंत्री रहीम खान ने रविवार को बीदर तालुक के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संगनल्ली, इस्लामपुर, इमामबाद हल्ली, मालेगांव, कपलापुर, अलमासपुर, जामपाड़, अल्लापुर और नेमताबाद में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और हालात का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री से त्वरित मदद

मंत्री रहीम खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीदर जिले को तत्काल राहत के तौर पर 50 करोड़ रुपए जारी किए हैं। साथ ही राज्य सरकार ने केंद्र से अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये की मांग भी की है।

उन्होंने कहा कि अलियम्बर गांव में क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के लिए 5 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे और लोक निर्माण विभाग को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

लगातार निरीक्षण

मंत्री खान ने कहा कि वे पिछले तीन दिनों से लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि 6 सितंबर से एक और निरीक्षण यात्रा वर्षा-बाढ़ प्रभावित इलकों में की जाएगी।

मुआवजा और राहत कार्य

उन्होंने अधिकारियों को संयुक्त विभागीय सर्वेक्षण करने, फसल व मकान क्षति का ब्यौरा रिपोर्ट में दर्ज करने के निर्देश दिए। किसानों को समय पर मुआवजा देने का आश्वासन दिया। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के तहत तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर बीदर के सहायक आयुक्त मोहम्मद शकील सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *