वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर 66 कर्मचारियों ने किया रक्तदानरक्तदान करते वन विभाग कर्मचारी।

शिवमोग्गा. वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर शिवमोग्गा वन्यजीव विभाग की ओर से शुक्रवार को कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसी दौरान, शिकार रोधी शिविर में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को डाक विभाग की दुर्घटना बीमा सुविधा भी प्रदान की गई।

श्रीगंध सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सीसीएफ के.टी. हनुमंतप्पा ने किया, जबकि डीसीएफ प्रसन्न कृष्ण पटगार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी।

स्वास्थ्य जांच में कान, नाक, गला विशेषज्ञ और दंत चिकित्सक शामिल थे। 145 कर्मचारियों की रक्तचाप, मधुमेह, हृदय, आंख-नाक-गला और दांत से संबंधित जांच की गई।

वैश्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट, आशा ज्योति स्वयंप्रेरित रक्त केंद्र के सहयोग से 66 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लड बैंक चिकित्साधिकारी डॉ. हुल्मनी और हेड कॉन्स्टेबल हालेश ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *