मेंगलूरु. बंटवाल के सामाजिक कार्यकर्ता फैयाज मसूद और उनकी टीम ने एक मंदिर के पुजारी के पांच वर्षीय बच्चे के अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण (बोन मैरो ट्रांसप्लांट) के लिए मात्र 15 घंटों में 75 लाख रुपए एकत्र करके तट की मैत्रीपूर्ण परंपरा का प्रमाण प्रस्तुत किया है।
बेंगलूरु के नारायण स्वास्थ्य संस्थान के डॉक्टरों ने बंटवाल तालुक की पांच वर्षीय लडक़ी को तत्काल अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण कराने का सुझाव दिया था। उन्होंने बताया था कि इसमें लगभग 40 लाख से 50 लाख रुपए खर्च होंगे। बच्चे के इलाज पर पहले ही लगभग 7 लाख रुपए खर्च कर चुके परिवार के लिए इतनी राशि जुटाना असंभव था।
लडक़ी के पिता हिरण्याक्ष ने कहा कि हमारी दुर्दशा को जानकर एक मित्र ने हमें फैयाज का नंबर दिया था। गांव के 10 लोग उससे मिलने गए। उसके बाद, वे हमारे घर आकर, हमारी बेटी से मिले और एक वीडियो बनाया। उन्होंने कहा कि वे अगले दिन शाम 6 बजे इसे सोशल मीडिया पर प्रकाशित करेंगे परन्तु मुझे इतनी मदद की उम्मीद नहीं थी।
हिरण्याक्ष ने कहा कि उन्होंने हमारा धर्म नहीं देखा, हमसे कुछ नहीं पूछा, इसके बजाय उन्होंने केवल यह पूछा कि आपको कितने दिनों में पैसे चाहिए।
फैयाज ने कहा कि परिवार की दुर्दशा को समझते हुए, मैंने 30 जून को शाम 6 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर मदद मांगी थी। अगले दिन सुबह 10.30 बजे तक 75 लाख रुपए एकत्र हो गए।
बच्चे का परिवार पहले ही बेंगलूरु के लिए रवाना हो चुका है और कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में इलाज शुरू होने की उम्मीद है।