हुब्बल्ली. धारवाड़ तालुक के हेब्बल्ली गांव में शंकर कंबार, बसवराज गूलप्पा कम्मार, बसवराज विरूपाक्षप्पा कम्मार और करियप्पा कम्मार के घर तथा अन्य स्थानों पर रखी गई 91 पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) गणेश मूर्तियों को अधिकारियों ने जब्त कर लिया।
यह कार्रवाई जिला पर्यावरण अधिकारी जगदीश आई.एच. और ईओ गंगाधर कंदकूर के नेतृत्व में की गई। इसमें अम्मिनभावी क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक संपतकुमार ओडेयार, ग्राम प्रशासन अधिकारी रामचंद्र नायक, पीडीओ बसवराज मदनबावी और सचिव जी.एस. बडिगेर मौजूद थे।
