
श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का नहीं मिला आदेश
कोप्पल. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को होने हैं और राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने और मतदान करने की सुविधा के लिए पर्यटन स्थलों को बंद करने का आदेश जारी किया है परन्तु गंगावती तालुक के किष्किंधा अंजनाद्री पहाड़ी पर स्थित अंजनेय (हनुमान) मंदिर सहित राज्य धार्मिक बंदोबस्ती मुजरई विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मंदिर हमेशा की तरह काम करेंगे।
हजारों श्रद्धालु आते हैं
विधानसभा के लिए बड़ी संख्या में मतदान होने कारण चुनाव आयोग तथा राज्य सरकार ने निजी एवं सरकारी कर्मचारियों को विशेष अवकाश देकर आदेश जारी किया है। साथ ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के जाने पर भी प्रतिबंध लगाया है परन्तु धार्मिक बंदोबस्ती मुजरई विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले राज्य के मंदिरों के लिए श्रद्धालुओंं के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं लगाने से मतदाताओं के मतदान में भाग नहीं लेकर मंदिरों को जाने की संभावा है। छुट्टियों सहित विशेष दिनों में किष्किंधा अंजनाद्री क्षेत्र के लिए हजारों श्रद्धालु आते हैं।
लोगों का कहना है कि मुजरई विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मंदिरों में हमेशा की तरह पूजा-अर्चना करके श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने से बड़ी संख्या में मतदान होने की संभावना है।
नहीं मिला प्रतिबंध का आदेश
दस मई को मतदान होने के कारण पर्यटन स्थलों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। किष्किंधा अंजनाद्री श्री अंजनेय स्वामी मंदिर में धार्मिक बंदोबस्ती मुजरई विभाग ने प्रवेश प्रतिबंधित करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है।
–मंजुनाथ स्वामी हिरेमठ, तहसीलदार