
मेंगलूरु. शहर के बाहरी इलाके के जोकट्टे अंगरगुंडी के पास सोमवार तडक़े एक मालगाड़ी की टक्कर में 17 भैंसों और 20 मवेशियों की मौत हो गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे मालगाड़ी धीमी गति से चल रही थी। जब वे मौके पर गए तो भैंसें मृत पाई गईं।
तोकूर से पाणंबुर के लिए मालगाड़ी चलने वाला का यह ट्रैक है। इसमें मालगाड़ी के चलते समय हॉर्न दिया जाता है। स्थानीय लोगों ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि शायद ट्रेन उस समय गुजरी होगी जब भैंसें पटरियों पर सोई थीं।
लोगों ने बताया कि ऐसा ही हादसा 2021 में भी तोकूर में हुआ था। 13 भैंसों की मौत हो गई थी। क्षेत्र में शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण ट्रेन की पटरियों के पास कीचडय़ुक्त पानी जमा हो गया था। भैंसें कीचड़ के पास सोती हैं। अगर ट्रेन हॉर्न बजाते हुए चली भी जाए तो भैंसें नहीं उठेंगी।
सूचना मिलने पर मेंगलूरु के कद्री फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचे और पटरियों के पास पड़े भैंसों के शवों को हटाया। चार भैंसों का रेस्क्यू कर इलाज की व्यवस्था की गई है।
डीवाईएफआई नेता इम्तियाज ने मांग की कि आवारा पशुओं की सुरक्षा के लिए नगर पालिका को कार्रवाई करनी चाहिए।