
डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई कालूभाई ने दिया आश्वासन
पीएम मोदी ने ऑनवाइन से किया पांचवें राष्ट्रस्तरीय रोजगार मेले का उद्घाटन
देश भर में 71,206 जनों को सरकारी रोजगार नियुक्ति पत्र वितरित
हुब्बल्ली. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा आयुष मंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई कालूभाई ने कहा कि देश के 45 हिस्सों में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से देशभर के 71,206 युवाओं को सरकारी नौकरी भर्ती पत्र वितरित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य एक साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देना है। देश के विकास के लिए रोजगार सृजन जरूरी है।
शहर के देशपांडे नगर स्थित सवाई गंधर्व सभाभवन में डाक विभाग की ओर से मंगलवार को गृह विभाग, रेल विभाग, निमांस एवं श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 5वें राष्ट्र स्तरीय रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज (मंगलवार को) कर्नाटक के बेंगलूरु, मैसूर और हुब्बल्ली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। हुब्बल्ली में डाक एवं रेल विभाग के 201 लोगों को नौकरी नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
रेल विभाग की नवनियुक्त अंकिता कुमारी, डाक विभाग की चंदना नायक, सैयद पतेहशावली बेपारी सहित अन्य ने विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर डाक विभाग और रेल विभाग में नव चयनितों को नौकरी के पत्र बांटे गए।
इस अवसर पर रेल विभाग के अपर मंडल रेल प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा, डाक विभाग के शशिकुमार समेत डाक विभाग, रेल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
एमएम दारुगर ने कार्यक्रम का संचालन किया। शिवकुमार नायक ने आभार व्यक्त किया।