कांग्रेस विधायक एचडी तम्मय्या।

कांग्रेस विधायक एचडी तम्मय्या का बयान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मुझे सिखाया अनुशासन

चिक्कमंगलूरु. कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक ने कहा कि आरएसएस का स्वयं सेवक कहलाने के लिए उन्हें गर्व हो रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन्हें अनुशासन सिखाया है। इससे आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की बात करने वाले कांग्रेस नेताओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

चिक्कमंगलूरु के नवनिर्वाचित विधायक एचडी तम्मय्या ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विधायक होने के बावजूद वे संघ के स्वयंसेवक हैं। उन्हें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि वे एरएसएस के स्वयं सेवक हैं। वे एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं। उनका काम शांति और सद्भाव बनाए रखना है।

एचडी तम्मय्या ने कहा कि अतीत में कार्यक्रमों के लिए दाताओं के पास जाने पर 500 रुपए धन संग्रह किया है। संघ ने बताया है कि यह वसूली नहीं बल्कि संग्रह है। वे एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं और एक धर्मनिरपेक्ष विधायक हैं। उन्होंने शपथ लेते समय इसे स्वीकार भी किया है।

चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे तम्मय्या

शक्तिशाली लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एचडी तम्मय्या भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि के करीबी सहयोगी भी थे परन्तु एचडी तम्मय्या चुनाव से पहले भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बाद में कांग्रेस से चुनाव लड़े एचडी तम्मय्या ने भाजपा उम्मीदवार सीटी रवि के खिलाफ जीत हासिल की थी। इससे भाजपा का गढ़ रहा चिकमंगलूरु कांग्रेस का गढ़ बन गया।

प्रियांक खरगे ने आरएसएस को बैन करने की बात कही थी

गौरतलब है कि प्रियांक खरगे ने मंत्री बनने के बाद आरएसएस पर बैन लगाने की बात कही थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर साम्प्रदायिक भडक़ाऊ बयान देने, कानून हाथ में लेने पर बजरंग दल, आरएसएस पर प्रतिबंध लगाना पड़ सकता है।

सभी जातियों के लिए शांति का बगीचा बनाने के लिए हम आरएसएस और बजरंग दल को नहीं दखेंगेे। अगर कानून हाथ में लिया तो इस पर रोक लगा देंगे। इस बयान ने भाजपा नेताओं को नाराज किया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *