जिले के विकास को लेकर हुई बैठक, मंत्री जारकीहोली ने दिए बीज वितरण के निर्देश
बेलगावी .
लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने जिले के किसानों को बुधवार (31 मई) को बीज-खाद का वितरण करने, इस बारे में संबंधित विधायकों के ध्यान में ला कर वितरण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

वे शहर के सुवर्ण विधान सौधा में मंगलवार को जिले के विकास को लेकर आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसानों को बीज खरीदने के लिए दूर-दूर भटकने से बचाने के लिए बीज को यथासंभव नजदीक से प्राप्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या के मामलों से संबंधित मुआवजा लंबित होने पर तुरन्त मंजूर करना चाहिए। आत्महत्या की रिपोर्ट दर्ज होते ही पोस्टमार्टम कर मुआवजा जारी करना चाहिए। इस संबंध में तहसीलदार व संबंधित अधिकारियों को तुरन्त प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए।

सतीश ने कहा कि आपदा के दौरान कोई पशुधन के मरने पर अधिकारियों को उनके मालिकों के घर जाकर मुआवजा वितरित करना चाहिए। मुआवजा प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने से बहुत से लोग मुआवजा लेने को आगे नहीं आ रहे हैं। इसलिए, अधिकारियों को दिलचस्पी लेकर मुआवजा देना चाहिए।

शिक्षकों की कमी न हो

उन्होंने कहा कि स्कूल शुरू हो गए हैं। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। जर्जर विद्यालय भवनों को हटाना चाहिए।

मंत्री सतीश जरकीहोली ने कहा कि जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दवाओं का भंडार होना चाहिए। आवश्यक मशीनरी उपलब्ध कराकर बेलगावी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शीघ्र उद्घाटन के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जहां बीपीएल कार्ड अधिक हैं, वहां राशन की दुकान खोलने की अनुमति देनी चाहिए।

मंत्री सतीश जरकीहोली ने कहा कि अधिकारियों को नई सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना चाहिए। लोगों को सुशासन देना सरकार की प्राथमिकता है। अधिकारी तेजी से काम करें। सक्रिय अधिकारियों को काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकिहोली और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों की पहली बैठक मंगलवार को सुवर्ण विधान सौधा में हुई।

जिला प्रभारी मंत्री नियुक्त करने से पहले ही दोनों मंत्रियों ने जिले के सभी विभागों और स्थानीय निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में विधायक महांतेश कौजलगी, विश्वास वैद्य, दुर्योधन ऐहोल, बाबासाहेब पाटिल, महेन्द्र तम्मन्नवर, आसिफ सेठ, विधान परिषद सदस्य साबन्ना तलवार, चन्नराज हट्टिहोली ने भी भाग लिया था।

अनुपस्थित रहे मंत्री पद के दावेदार

कांग्रेस विधायकों में मंत्री पद के दावेदार लक्ष्मण सवदी, गणेश हुक्केरी और अशोक पट्टण अनुपस्थित थे।

वहीं, भाजपा के सात में से छह विधायक अनुपस्थित थे। केवल दुर्योधन ऐहोल मौजूद थे। रमेश जारकिहोली, बालचंद्र जारकिहोली, निखिल कत्ती, शशिकला जोल्ले, अभय पाटिल, विठ्ठल हलगेकर बैठक में अनुपस्थित थे।

समय पर पूरा करें पेयजल आपूर्ति योजनाएं

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं को समय पर पूरा करना चाहिए। काम में जितनी देर होगी पेयजल की समस्या उतनी ही बढ़ेगी। इसलिए कार्यों में किसी भी कारण से देरी नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों को नियमित नजर रखने के साथ समय सीमा में पूरा करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बेलगावी शहर की पेयजल आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अलग से बैठक कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *