कहा, हमारे संपर्क में हैं 45 विधायक
हुब्बल्ली. भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने कहा है कि राज्य सरकार जनवरी में गिर जाएगी और उन्ही की पार्टी के लोग इसे गिरा देंगे। ऑपरेशन हस्त करेंगे तो हमारे संपर्क में भी 45 विधायक हैं। विपक्षी नेता के चयन में हो रही देरी को लेकर रविवार को हुब्बल्ली में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए यत्नाल ने कहा कि हम ही सीधे सीएम बन सकते हैं इस लिए अभी तक विपक्षी नेता का चयन नहीं किया गया है। सीधे तौर पर हमारी पार्टी का सीएम क्यों नहीं बनना चाहिए।

मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के खिलाफ बीके हरिप्रसाद के बयान के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यत्नाल ने परोक्ष रूप से डीके शिवकुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इंतजार कर रहे (वेटिंग) सीएम के कहने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। हरिप्रसाद वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें दुख हुआ है इस लिए खुले तौर पर बयान दिया है। हरिप्रसाद को सिर्फ हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इन सबको देखने पर यह तय है कि जनवरी के बाद कांग्रेस सरकार गिर जाएगी।

भाजपा नेताओं को आकर्षित कर क्या करेंगे?
यत्नाल ने कहा कि रायरेड्डी जैसे वरिष्ठों ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कहा है कि हम आप मिलकर सांसद बनेंगे। कांग्रेस सरकार के प्रति असंतोष बढ़ा है। मुझे नहीं पता कि यह कब फूटेगा। ऐसे में कांग्रेस हमें आकर्षित करने का काम कर रही है। भाजपा नेताओं को लेकर क्या करेंगे? अगर कोई भाजपा छोड़ता है तो यह अपना मृत्यु प्रमाण पत्र खुद लिखने जैसा है। जब मैं केंद्रीय मंत्री था और अब की राजनीतिक स्थिति में अंतर है। अब ऐसे हालत हैं कि हमें दिल्ली में कोई पहचाता तक नहीं है। जब मैं केंद्रीय मंत्री था तब मोदी गुजरात भाजपा के राज्य महासचिव थे। अमित शाह राज्य मंत्री थे। अब हम नीचे आ गए हैं और वो ऊपर चले गए हैं।

गठबंधन पर आलाकमान लेगा फैसला

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा-जेडीएस गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि गठबंधन के मामले पर आलाकमान फैसला लेगा। हम राज्य की राजनीति के बारे में मात्र विचार करते हैं। येडियूरप्पा को गठबंधन के बारे में जानकारी हो सकती है। गठबंधन पर शीघ्र ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। हर लोकसभा सीट बेहद अहम है। एक वोट से वाजपेयी सरकार गिरी थी। इसके चलते हम किसी भी बात को हल्के में लेने को तैयार नहीं हैं।

हमने राज्य में 25 सीटों पर जीत हासिल की है। इस बार 28 सीटें जीतकर इस सरकार को गिराने का लक्ष्य है। हमने कभी सरकार गिराने की कोशिश नहीं की है। सरकार के अपने आप गिरने का इंतजार कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *