उडुपी. कपड़े की दुकान लगाकर देने का झांसा कर धोखाधड़ी करने के आरोप में चैत्रा कुंदापुर के खिलाफ ब्रह्मावर तालुक के कोट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यह है मामला
सुदीन ने चैत्रा के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि 2015 में परिचित हुई चैत्रा ने भाजपा में कई उच्च पदस्थ मंत्रियों और विधायकों के निकट संपर्क में होने का विश्वास दिलाया था। उडुपी और कोट में कपड़े की दुकानें खोलने में मदद का वादा करके 2018 से 2022 तक कई चरणों में 5 लाख रुपए प्राप्त किए थे।।
बाद में जब चैत्रा के बर्ताव पर संदोह होने पर कपड़े की दुकान खुलवाने की जिद करने पर झूठा बलात्कार का मामला दर्ज कराने और गुंडों से जान से मारने की धमकी दी।