केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा
हुब्बल्ली.केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि शहर के श्री सिद्धारूढ़ स्वामी रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इस बारे में केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद शिलान्यास किया जाएगा।
श्री सिद्धारूढ़ स्वामी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 में 2.08 करोड़ रुपए की लागत से लगाए गए दो एस्केलेटर (ऊपर-नीचे जाने के लिए एक-एक) का उद्घाटन कर जोशी ने कहा कि इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट के मॉडल पर विकसित किया जाएगा। कुछ साल पहले यहां ढाई प्लेटफार्म थे। आज 8 प्लेटफार्म बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी, विधान परिषद सदस्य एस.वी. संकनूर, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम महापौर वीणा बरदवाड़, पार्षद संतोष चव्हाण, राजन्ना कोरवी, शिव मेणसिनकाई, भाजपा नेता प्रभु नवलगुंदमठ, रंगा बद्दी, दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर, हुब्बल्ली मंडल रेल प्रबंधक हर्ष खरे, मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक संतोष हेगड़े, हरिता एस. आदि उपस्थित थे