सायबर ठगी का खेल
हुब्बल्ली. सोशल मीडिया या मोबाइल एसएमएस पर पार्ट टाइम जॉब शीर्षक वाले संदेशों पर क्लिक करने से पहले सावधान रहें। ऑनलाइन पर ऐसे संदेशों विश्वास करके पैसे गंवाकर धोखा खाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हुब्बल्ली के उणकल में रहने वाली एक महिला को ऐसे ही संदेश पर विश्वास करने से कुल 3.52 लाख रुपए का चूना लगा है।
जालसाजों ने 19 से 21 सितंबर के बीच विभिन्न चरणों में अंकिता दीक्षित नामक महिला के बैंक खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर ठगी की है। अब विदेश चली गई अंकिता ने गुरुवार को अपने पिता के जरिए साइबर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्रिकेट सट्टा, तीन जने गिरफ्तार
विश्व कप क्रिकेट चल रहा है, ऐसे में सट्टेबाजी के कारोबार पर नजर रख रही सीसीबी पुलिस टीम ने गुरुवार को हुब्बल्ली और धारवाड़ जुड़वां शहरों में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस धारवाड़ शहर पुलिस थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में गुरुवार को छापेमारी कर रविवार पेट निवासी आरोपी मोहम्मद शरीफ और हुब्बल्ली के अल्ताफ प्लॉट में छापेमारी कर एसएम कृष्णानगर के सिराज अहमद मुल्ला और सदरसोफा के निवासी समीर अब्दुल खादर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है। कसबा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यह है मामला
अंकिता ने 19 सितंबर को व्हाट्सएप पर आए नौकरी का संदेश खोला था। अंकिता ने इसमें जालसाजों की ओर से ऑनलाइन टास्क को पूरा करने के दिए गए निर्देशों का पालन किया था। शुरुआत में जालसाजों ने बैंक खाते में 1,000, 5,000 और 7,000 रुपए ट्रांसफर किए।
बाद में अंकिता ने उनकी ओर से मांगी गई सभी बैंक खाते की जानकारी दे दी। जानकारी मिलने के बाद धोखेबाजों ने ऑनलाइन चतुराई दिखाई और धीरे-धीरे बैंक खाते से 19,800, 60,000, 1,35,100 और 1,34,100 रुपए ट्रांसफर कर लिए। कुल 3.52 लाख रुपए की ठगी होने के बाद जागीं अंकिता ने पैसे वापस करने के लिए साइबर पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया है।