
चित्रदर्ग. होळळकेरे में जिस्मफरोशी के अड्डे पर छापामार कर पुलिस ने एक युवती की रक्षा की और तीन आरोपियों को धर दबोचा।
आरोप है कि ये आरोपी बाहरी राज्यों की युवतियों का इस्तेमाल कर जिस्मफरोशी का कारोबार चला रहे थे।
शौचालय के दीवार में खुफिया दरवाजे का निर्माण कर प्रवेश की व्यवस्था की गई थी। छापेमारी के दौरान जिस्मफरोशी के ठिकाने के खुफिया दरवाजे का खुलासा हुआ है। मैसूर की वडनाडी संस्था की जानकारी के आधार पर चित्रदुर्ग डीसीआईबी पुलिस निरीक्षक किरण के नेतृत्व में छापामारी की गई।