हुब्बल्ली क्षेत्र में कुल 4.78 लाख वाहन
हुब्बल्ली. नए वाहनों की खरीदारी का सिलसिला हमेशा की तरह जारी है, हुब्बल्ली क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के तहत हर महीने औसतन 1,300 नए वाहन पंजीकृत हो रहे हैं।
साल 2022-23 में कार और बाइक समेत कुल 16 हजार नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
चालू वित्त वर्ष के सितंबर अंत तक हुब्बल्ली क्षेत्र में कुल 4.78 लाख वाहन हैं, जिनमें से 1.80 लाख वाहन 15 साल पुराने हैं। ऐसे वाहनों के परीक्षण और फिटनेस (नवीनीकरण) प्रमाण पत्र की प्रक्रिया जारी है।
आरटीओ के अधिकांश कार्य ऑनलाइन हुए हैं, पंजीकरण के लिए लोगों को कतार में लगने की कोई आवश्यकता नहीं है। निर्धारित तिथि पर फाइलों का निस्तारण किया जा रहा है। फीस का भुगतान भी ऑनलाइन पर ही होता है। अधिकांश वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया के लिए वाहन शोरूम से ही फाइलें जमा की जाती हैं और पंजीकरण नंबर जारी किए जाते हैं।

सबसे ज्यादा 3.39 लाख बाइक
आरटीओ अधिकारियों का कहना है कि हुब्बल्ली में फिलहाल वाहनों में ही सबसे ज्यादा 3.39 लाख बाइक हैं। अगले स्थान पर कारों की संख्या 53,700 है। सामान ले जाने वाली लॉरियां भी बड़ी संख्या में हैं और हर महीने नई लॉरियों का पंजीकरण और नवीनीकरण नियमित रूप से किया जा रहा है। हुब्बल्ली में फिलहाल 27,935 लॉरियां चल रही हैं। आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत ऑटोरिक्शा की कुल संख्या 12 हजार से अधिक है।

10,253 पंजीकृत ट्रैक्टर
माल ढोने वाले तिपहिया वाहनों की संख्या 3,372 है। पीली प्लेटों (येलो बोर्ड) वाली कुल 2,983 कैब, 4,050 सरकारी बसें, 1,078 ऑम्नि बस, जेसीबी सहित 208 अर्थमूविंग मशीनें और क्रूजर जैसे छह से अधिक यात्री सीट वाले वाहन 1,342 हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टरों और ट्रैक्टर ट्रेलरों को पृथक पंजीकरण संख्या दी जाती है। वर्तमान में, हुब्बल्ली में कृषि कार्य के लिए उपयोग किए जाने वाले 10,253 ट्रैक्टर पंजीकृत हैं। ट्रैक्टर ट्रेलरों की संख्या 5,367 है।

ट्रैफिक पुलिस के लिए रोजाना की चुनौती
पुलिस अकिारियों का कहना है कि हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर में प्रतिदिन 7 लाख से अधिक वाहन चलते हैं, जिनमें धारवाड़ आरटीओ के तहत पंजीकृत वाहन, पड़ोसी जिलों से आने वाले वाहन और हुब्बल्ली से गुजरने वाले वाहन शामिल हैं। वाहनों का जाम न लगे इसके तहत ट्रैफिक को कंट्रोल करना ट्रैफिक पुलिस के लिए रोजाना की चुनौती बनी हुई है।

ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक एक ही
हुब्बल्ली आरटीओ कार्यालय 2017 में हुब्बल्ली-धारवाड़ से अलग हुआ है, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाना है और वाहन कर एकत्र किया जा रहा है। दोनों आरटीओ कार्यालयों के लिए केवल ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक एक ही है।
के. दामोदर, आरटीओ, हुब्बल्ली

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *