किसानों को दिया आश्वासन
हुब्बल्ली. भाजपा की सूखा अध्ययन टीम राज्य भर में फसल नुकसान का सर्वेक्षण कर रही है और रविवार को पूर्व मंत्री गोविंद कारजोल के नेतृत्व की टीम हुब्बल्ली तालुक के छब्बी, अंचटगेरी गांव का दौरा कर किसानों की शिकायतें सुनीं। किसानों की हिम्मत बांधी और सरकार से मुआवजा दिलवाने का वादा किया।
छब्बी गांव के किसान तवनप्पा बसापुर ने 10 एकड़ खेत में मक्का उगाया था। कारजोल ने देखा कि पानी के बिना फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है, उन्होंने उनसे जानकारी प्राप्त की। किसान तवनप्पा ने कहा कि वे प्रति एकड़ 30,000 खर्च कर मक्का बोया था। मानसून के एक महीने देर से आने और उम्मीद के हिसाब से बारिश नहीं होने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। प्रति एकड़ सात से आठ क्विंटल फसल आती थी।
सूखे के कारण परेशानी होने के बावजूद अब तक न तो अधिकारी और न ही जिले के प्रभारी मंत्री उनके पास आए हैं। कुछ लोग बिना चारा-पानी के मवेशी और बछड़े बेच रहे हैं। फसल नुकसान के कारण जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। किसानों के लिए फंदा लगाकर आत्महत्या करने की स्थिति बनी हुई है। किसान अमृतेश उप्पिल ने शिकायत की कि हमने प्रति एकड़ 800, 1,000 रुपए फसल बीमा करवाया है परन्तु छब्बी गांव के किसी भी किसान को तीन साल से बीमा मुआवजा नहीं मिला है। इस संबंध में छब्बी होबली (राजस्व केंद्र) के अंतर्गत आने वाले 36 गांवों के किसानों की अनदेखी की गई है। इसके बाद भी अधिकारियों ने रबी फसल बीमा कराने पर जोर दे रहे हैं।
दावा करने के लिए मात्र दसियों एकड़ जमीन
अरलीकट्टी के किसान गुरुसिद्धगौड़ा पाटिल ने कहा कि शुष्क खेती होने के कारण हमें मानसून और रबी की बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है। बोरवेल खुदवाने पर भी पानी नहीं आ रहा है। हर साल फसल बर्बाद हो रही है। दावा करने के लिए दसियों एकड़ जमीन है। किसानों की दुर्दशा सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने पीने के पानी की समस्या का खुलासा करते हुए कहा कि वर्तमान में हंचिनाल गांव से पाइपलाइन के माध्यम से हर आठ दिन में एक बार अरलीकट्टी गांव में पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो एक-दो महीने में 15 दिन में एक बार पानी की आपूर्ति की जा सकती है। हर गर्मियों में हम पीने के पानी के लिए संघर्ष करते हैं। अगर हम घर पर कोई कार्यक्रम या समारोह आयोजित करते हैं, तो हम प्रत्येक टैंकर को पानी लाने के लिए 800 से 1,000 रुपए देते हैं।
इस अवसर पर विधायक अरविंद बेल्लद, महेश टेंगिनकाई, एमआर पाटील, पूर्व विधायक अमृत देसाई, विधान परिषद के पूर्व सदस्य नागराज छब्बी समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे।