उडुपी हत्याकांड मामला: पुलिस ने भांजी लाठी
उडुपी. मां और तीन बच्चों की बर्बर हत्या के मामले के आरोपी को गुरुवार दोपहर नेजारू में जगह की पहचान के लिए लाया गया तो स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया और उत्तेजित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी।
पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच हत्याकांड़ हुए घर पर आरोपी महाराष्ट्र के सांगली मूल के प्रवीण चौगले (39) को मौके की तस्दीक के लिए ले आई थी।
इस दौरान जुटे स्थानीय लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और आरोपियों को हमें सौंप दो के नारे लगाए। लोगों का गुस्सा बढऩे पर पुलिस ने लाठियां भांजी और उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर किया।
घटना के चलते उस इलाके में सडक़ जाम किया गया। कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम रहा। अतिरिक्त पुलिस को तुरंत मौके पर बुलाया गया।
बुधवार को प्रवीण चौगले को कोर्ट में पेश किया गया था, कोर्ट ने उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में दिया है।