तंजीम ने सहायक आयुक्त को दिया ज्ञापन
हुब्बल्ली. उत्तर कन्नड़ जिला भटकल तालुक की मजलिसे इस्लाह व तंजीम के नेतृत्व में हजारों मुसलमानों ने भारत सरकार से फिलिस्तीन पर इजराइल युद्ध रोकने की कोशिश करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
मजलिसे इस्लाह व तंजीम ने ज्ञापन में फिलिस्तीन पर इजराइल के हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि युद्ध में बच्चे, महिलाएं और निर्दोष मारे जा रहे हैं। इजराइल सरकार ने फिलिस्तीनी स्कूल और अस्पतालों पर बमबारी कर कई मौतों का कारण बनी है। युद्ध में 11500 लोग मारे गए हैं। इजराइल के हमले की अंतरराष्ट्रीय अदालत में उचित जांच होनी चाहिए। भारत सरकार को युद्ध रोकने और शांति स्थापित करने की पहल करनी चाहिए। लगातार हमले कर रहे इजराइल को कोई भी देश को किसी भी तरह की सहायता नहीं देनी चाहिए। इसके लिए आर्थिक प्रतिबंध लगाना चाहिए।
भीड़ को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना इलियास नदवी ने कहा कि फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले को तुरंत रोकना चाहिए। भारत सरकार को इस संबंध में प्रयास करना चाहिए।
तंजीम के अध्यक्ष इनायतुल्लाह शाबंद्री ने कहा कि हमारी मांग है कि फिलिस्तीन पर इसराइल का हमला रुके और वहां शांति स्थापित हो। युद्ध में अब तक हजारों निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है। युद्ध से और अधिक मृत्यु और पीड़ा नहीं होनी चाहिए। इस दिशा में भारत सरकार को हस्तक्षेप कर युद्ध को रोकने का प्रयास करना चाहिए।
सहायक आयुक्त डॉ. नयना ने ज्ञापन स्वीकार कर कहा कि वे राष्ट्रपति और केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजेंगी।
प्रदर्शन में तंजीम के राजनीतिक संचालक इमरान लंका ने ज्ञापन पढ़ा। महासचिव अब्दुल रकीब एमजे, मुख्य काजी मौलाना मोहदीन रब नदवी, मुस्लिम यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष अजीजुर रेहमान, तंजीम के पदाधिकारी और सैकड़ों मुस्लिम शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *