कलबुर्गी. मध्यान्ह भोजन (मिड डे मिल) के गर्म सांभर के बर्तन में गिरकर गंभीर रूप से घायल होने से अतिरिक्त इलाज के लिए बेंगलूरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराई गई छात्रा की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक छात्रा की पहचान कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक के चिणमगेर गांव के सरकारी स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा महांतम्मा (8) के तौर पर की गई है।
छात्रा 16 नवंबर को मिड डे मिल बनाने वाले सांभर के बर्तन में गिर गई थी। गंभीर रूप से घायल महांतम्मा को कलबुर्गी के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को ही उसे अतिरक्त इलाज के लिए बेंगलूरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रविवार तडक़े करीब साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गई। इस मामले में प्रधान शिक्षक, सहायक शिक्षक व रसोईया प्रमुख को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।